Skip to content

rrajesh vlogs biography of crorepati truck driver vlogs

Mr Rajesh ravani success story

हमारे देश में काफी सारे ड्राइवर है जो काफी सारी परेशानियां उठाकर एक जगह से दूसरी जगह माल एक्सपोर्ट और इंपोर्ट करते हैं मिलिए झारखंड के राजेश जी से जो एक ट्रक ड्राइवर है युटुब  पर ब्लॉगिंग भी करते हैं राजेश जी का जन्म झारखण्ड के एक शहर जामताड़ा में हुआ था इनके पिता रामगढ़ में ट्रक ड्राइविंग की नौकरी करते थे जहां पर उनके पिता को कंपनी द्वारा एक क्वार्टर मिला था जहां पर राजेश अपने पापा के साथ रहते थे  फिर राजेश जी अपने पापा की कंपनी में ट्रक चलाने लगे

Rrajesh vlogs की success कहानी Rrajesh vlogs biography 2024

Rrajesh vlog राजेश

राजेश जी  का पूरा नाम राजेश रवानी जो अपने पापा की कंपनी में काम करने लगे जहाँ पर उन्होंने क्वार्टर मिला जिसमे वो अभी तक रह रहे थे जहाँ पर उस क्वार्टर की छत पर पतरे होते थे और दो कमरे रहते थे और एक छोटा सा आंगन रहता था जहाँ उन्होंने काफी सारी परेशानियां उठाई फिर उन्होंने परिवार को रामगढ़ में लेकर आए

जहाँ पर उन्होंने अपने बच्चों को पढ़ाना लिखना स्टार्ट किया वहाँ पर उनका कुछ ही नहीं था फिर राजेश जी ने धीरे धीरे करके काफी सारे सामान खरीदे राजेश जी ने बताया कि उनको कितनी परेशानियाँ उठानी पड़ी अपनी जिंदगी में  फिर भी वो हार नहीं मानें अपने बच्चे को पढ़ाते रहे आगे बढ़ाते गए उनके तीन बच्चे हैं जिनका नाम सागर शुभम सौरभ है

ब्लॉगिंग बनाने का आइडिया

राजेश जी पूरे भारत भर में सामान इंपोर्ट और एक्सपोर्ट करते थे जहाँ पर वो घूमने भी जाते थे कहीं कहीं पर उन्होंने बताया कि ड्राइविंग करते समय काफी सारी पहाड़ियां झरने और प्रकृति की सुंदरता देखने को मिलती है जहाँ पर मैं अपने परिवार को तो ला नहीं सकता इसके लिए मैं उनको वीडियो बनाकर दिखाता था कि हम यहाँ पर आए हैं हम वहाँ पर गए थे हमने झरने में नहाया हमने रोड के किनारे खाना बनाया यही सब वीडियो बनाके मैं अपने घरवालों को दिखाते थे फिर इनके बड़े बेटे जिनका नाम सागर है उन्होंने सारी वीडियो को थोड़ा थोड़ा करके एक साथ मिलाकर यू ट्यूब पर अपलोड किया जिससे इनको थोड़ायू ट्यूब पर ब्यूज आए

डेली ब्लॉगिंग करने का आइडिया

राजेश जी ने बताया कि उनका कंडक्टर काम पर नहीं आ रहा था जिसके कारण उन्हें काफी परेशानियां उठानी पड़ती थी फिर उनके बेटे का परीक्षा खत्म हो गई जिससे उनके बेटे ने कहा पापा मैं भी आपके साथ चलूँगा फिर उसने प्रोफेशनल तरीके से ब्लॉक सूट करके मोबाइल से एडिट करके डेली 11:00 बजे ब्लॉग अपडेट करता था वह अपने पापा के साथ ट्रक पर खाता था ट्रक पर रहता था और ट्रक भी चलाना सीखता था वह अपने पापा का वीडियो बनाकर यूट्यूब पर डालता था जिससे उसको काफी जल्द रिस्पांस यूट्यूब से मिलने लगा सागर के अपने पापा को ब्लॉगिंग करने में काफी हेल्प की

ड्राइवरी करते समय परेशानियाँ

राजेश जी वैसे तो एक प्रदेश में गाड़ी नहीं चलाते हैं अनेक प्रदेश में गाड़ी ले जाते हैं लेकर आते हैं उन्होंने बताया कि कैसे झगड़े लड़ाई होते हैं गाड़ियां चलाते समय लोग नंबर प्लेट देखकर उनको मारने दौड़ते हैं पिटने दौड़ते हैं परेशान करते हैं पुलिस भी नंबर प्लेट को गाड़ी को देखकर उनको काफी ज्यादा परेशान करती है बाइक वाले उनके आगे आ जाते हैं रंगबाजी दिखाते हैं गाली देते है ये सब परेशानियां आती रहती है फिर भी हम लोग रुकते नहीं है हम लोग अपना काम करते हैं कभी कभी ऐसा हो जाता है पीने के लिए पानी नहीं मिलता है होटल नहीं मिलता है

खाने-पीने की परेशानियां

खाने के लिए जिसके कारण हम लोग खुद ही खाना पानी बनाते है हमारी ट्रक में कम से कम तीन लोग हो सकते हैं इतना अच्छे से हमने बनाया रहता है क्या करे परेशानियां तो रहती है उठाना पड़ता है हम ट्रक के अंदर कूलर खाना पानी के सामान चलती ट्रक में खाना बनाते हैं कभी कभी क्या होता है कहीं कहीं नेटवर्क नहीं पकड़ता है

जिसके कारण हमे भी काफी ज्यादा परेशानियां होती हैं खासकर जंगल में ऐसी स्थिति में हम लोग अपने आप को मजबूती की तरह उपयोग करते हैं कभी कभी एक ट्रक दूसरे ट्रक से लड़ने पर भी दिक्कत रहती है आपने देखा ही होगा काफी सारे ड्राइवर ओवर्टाइमिगं करने की वजह से अल्कोहल का उपयोग करते हैं जिसके कारण बड़ी बड़ी दुर्घटनाएं होती रहती है

राजेश जी को इनकी फैमिली बहुत ज्यादा सपोर्ट करती है

राजेश जी ने बताया कि इनको काफी ज्यादा परेशानियाँ होती थी खाना बनाने पर जहाँ पर इनकी पत्नी ने इनको खाना कैसे बनाया जाता है ये सब सिखाया कैसा मसाला पड़ता है ये सब भी बताया और इनके बेटे ने जिनका नाम सागर है उन्होंने कैसे ब्लॉग शूट किया जाता है अपने पापा को बताया

rrajesh vlog biographi
यूट्यूब से करियर बनाना और हिट हो गए  पूरे देश भर में

जब से सागर उनके पास कंडक्टर का काम करते हुए ब्लॉग बनाते हुए सोशल मीडिया पर पोस्ट करता था जिनसे उन्हें काफी रिसपॉन्स मिला और उन्होंने काफी कमाई की जिससे उनके तीनों बच्चों को करियर सेट हो गया आप लोग सुने होंगे कि वैसे तो बच्चा जब यूट्यूब करता है तो उसके माँ बाप उसे सपोर्ट करते हैं लेकिन यहाँ पर उसका उल्टा है यहाँ पर उनके बाप ने ब्लॉगिंग स्टार्ट किया और बच्चों ने मदद की जिसकी बदौलत आज राजेश जी रामगढ़ में 1,00,00,000 का घर बनवाया है राजेश जी रामगढ़ में लोग बहुत ज्यादा पसंद करते हैं और सभी लोग उनका ब्लॉग डेली देखते हैं

इनका ब्लॉग को आनंद महिंद्रा और सूर्यकुमार का सपोर्ट

राजेश जी का ब्लॉक छोटे मोटे आदमी नहीं बल्कि आनंद महिन्द्रा और सूर्यकुमार जैसे दिग्गज बिजनेसमैन और क्रिकेट लोग देखते हैं आनंद महिन्द्रा जी इनको ट्वीट करते हैं कि कितना परेशानियां होती हैं हमको ट्रक चलाने में समय और इनके चिकन मटन बनाने को लेकर सुर कुमार यादव ने जी कहते हैं कि हम भी आ रहे है आपके पास चिकन मटन खाने

Rrajesh vlogs  question in Google

R Rajesh vlogs real name is Rajesh ravani

Rrajesh vlogs income 2021 se 2024 tak 12457502 rupees

R Rajesh blog networth  about 43lakh rupees

Rrajesh vlogs home price about 1cr

Note  artical interview by digital community YouTube channel

More story article pipal24

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Exit mobile version