jio company टेलीकॉम सेक्टर की सबसे बड़ी कंपनी है मुकेश अंबानी के अंदर में आती है इस कंपनी ने 2014 में अपना 4G सिम लांच किया था जिससे जिओ के यूजर बढ़ते गए बढ़ते गए और
जिओ आज प्रॉफिटेबल टेलीकॉम कंपनी है जिओ कंपनी के मालिक जो कंपनी में ज्यादा शेरहोल्ड करते हैं वह AGM एक मीटिंग करते हैं जिसमें वह अपने सारे शेयर होल्डरों से मिलते हैं हाल-चाल लेते हैं और नई-नई अनाउंसमेंट करते रहते हैं जैसे हाल ही में उन्होंने हुए एजीएम मीटिंग में उन्होंने अनाउंसमेंट किया है कि वह लोगों को 100 जीबी क्लाउड डाटा मिलेगा जिससे आप अपनी इंटरनल फाइल को बढ़ा सकते हैं
क्या हैJIO क्लाउड कैसे काम करता है
आपने कभी ना कभी क्लाउड का नाम तो सुना होगा क्लाउड वैसे तो आपका डाटा एक सर्वर पर रखा जाता है उसे क्लाउड कहते हैं जैसा कि मैं कोई फोटो गूगल क्लाउड पर अपलोड की है तो वह फोटो गूगल के सर्वर पर रहेगी जब चाहे मैं अपनी आईडी लॉगिन करके उसे फोटो को ले सकता हूं बेसिकली इसी पर jio क्लाउड भी लॉन्च हुआ है
जैसे गूगल पर आप एक ईमेल आईडी पर 15gb तक डाटा रख सकते हैं वैसे jio में आप 100 जीबी तक डाटा रख सकते हैं यानी कि आप जियो की वेबसाइट पर या जिओ के ऐप पर आप काम से कम 60 70 80 जीबी तक अपना डाटा रख सकते हैं बिना कोई चार्ज के और गूगल कंपनी 15gb से ऊपर जाने पर चार्ज करने लगती है क्लाउड का डिजिटल क्रांति जिओ भारत में डिजिटल क्रांति का एक प्रमुख हिस्सा है।
मुकेश अंबानी ने कहा Jio brainक्या है यह कैसे काम करेगा
मुकेश अंबानी ने कहा हमारी कंपनी groww कर रही है जिओ ब्लैक से ब्राइट हो गया है जिसके कारण उनको प्रॉफिट हो रहा है 2019 में वह दोगुनी प्रॉफिट हो गए हैं 24 तक रिलायंस कंपनी कह रही है कि हम आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस लेकर आने वाले हैं
साथ में मुकेश अंबानी का यह भी कहना है कि रिलायंस कभी भी शॉर्ट टर्म नहीं बनेगा वह लॉन्ग टर्म शेर बनके चलेगा उन्होंने साथ में यह भी कहा है कि वह एक आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस लॉन्च करने वाले हैं जिनको जिओ ब्रेन कहते हैं
Jio brain एक तरह का आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस है जो रिलायंस के सभी कामों में इंवॉल्वड रहेगा ऐसा माना जा रहा है कि जैसा हर जगह गूगल में आई है हर जगह पर ए आई है वैसे रिलायंस इंडस्ट्रीज में भी आई आने वाला है वैसे अभी तो इसकी कोई लीक नहीं है लेकिन मुकेश अंबानी ने कहा है कि वह जल्दी जिओ ब्रांड को अपने सारे सिस्टम में लॉन्च करेंगे