भारत आज इसलिए बंद हो रहा है क्योंकि SC और एसटी श्रेणी में क्रीमीलेयर को आरक्षण देने को लेकर सुप्रीम कोर्ट के फैसले के खिलाफ देशभर में विभिन्न दलित संगठनों द्वारा भारत बंद विरोध प्रदर्शन किया जाएगा और सड़क पर उतरेंगे
bharat bandh है क्या 21 अगस्त 2024
अनुसूचित जाति वा जनजाति आरक्षण मे क्रीमीलेयर पर सुप्रीम कोर्ट के फैसले के खिलाफ देशभर के विभिन्न संघटनों ने 21 अगस्त आज भारत बैंड का आह्वान किया है बसपा समेत कई सारी परियां इसका समर्थन कर रही हैं ऐसे में या सवाल उठ रहा है कि भारत क्यों बंद है सुप्रीम कोर्ट के वह कौन से फसलों द्वारा जिसे दलित संगठन भारत बंद देशव्यापी हड़ताल कर रहे हैं
bharat bandhके दौरान क्या-क्या खुलेगा और क्या बंद रहेगा।
21 अगस्त को भारत बंद के दौरान बैंक दफ्तर और सरकारी कार्यालय बंद रखने संबंधी अभी तक कोई आदेश सरकार की तरफ से नहीं आया है अस्पताल और एंबुलेंस जैसी आपातकालीन सेवाएं चालू रहेंगी। । इसलिए बुधवार को बैंक और सरकारी दफ्तर भी खुलेंगे, ऐसा माना जा रहा है।……… सार्वजनिक परिवहन, रेल सेवाएं चालू रहेंगी।
bharat bandh सुप्रीम कोर्ट का फैसला क्या है
सुप्रीम कोर्ट ने एससी और एसटी के आरक्षण में क्रीमी लेयर को लेकर फैसला सुनाया सभी sc और एसटी जातियों जनजातियों एक समान वर्ग नहीं है क्योंकि उसमें से कुछ जातियां पिछड़ी हुई है और कुछ जातियां आगे बढ़ चुकी हैं उदाहरण के लिए सीवर की सफाई और बुनकर का काम करने वाली जातियां अभी तक पिछड़े हैं यह दोनों जातियां एसी में आती हैं लेकिन इस जाति के लोग अभी भी पीछे हैं इन लोगों पर ध्यान के लिए राज सरकार ने एससी और एसटी के वर्गीकरण कर अलग से कोटा निर्धारित कर सकते हैं
(ऐसा करना संविधान के 341 के खिलाफ नहीं है)
bharat bandhके ऐलान पर क्या स्कूल कॉलेज बंद रहें
स्कूल और कॉलेज में सामान्य रूप से चालू रहेगा। अभी तक इन्हें बंद रखने को लेकर कोई भी आदेश सामने नहीं आया है
People also ask
Which day is the Bharat bandh?
21 augest 2023 A nationwide strike, bharat bandh in SC/ST reservations.